पारू में अमर शहीदों को किया गया याद
पारू में अमर शहीदों को किया गया याद
फोटो पारू. अमर शहीद योद्धा सिंह, अनुराग सिंह और छकौड़ी लाल साह का शहादत दिवस धूमधाम से मनाया गया. यह आयोजन योद्धा सिंह अनुराग सिंह व छकौड़ी लाल साह स्मारक समिति के तत्वावधान में हुआ. समारोह की शुरुआत तीनों वीर सपूतों की मूर्तियों पर माल्यार्पण के साथ हुई. पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने इन शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इनके बलिदान से ही देश को आज़ादी मिली और इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. स्मारक समिति के अध्यक्ष जलेश्वर प्रसाद साहनी ने बिहार सरकार से अविलंब तीनों लाल को शहीद का दर्जा देने और हाजीपुर -सुगौली रेल लाइन के पारू स्टेशन को शहीद योद्धा सिंह, देवरिया स्टेशन को शहीद अनुराग सिंह और साहेबगंज स्टेशन को शहीद छकौड़ी लाल साह जी के नाम पर रखने की मांग भारत सरकार से की है. दूसरी ओर मनगुरहिया चौक पर बने शहीद छकौड़ी लाल साह की प्रतिमा पर साहू भूपाल भारती समेत दर्जनों लोगों ने पुष्प अर्पित किया. श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में शंभु सिंह, राजधारी राम, जितेंद्र गुप्ता, जालंधर राम, उमाशंकर यादव, चुल्हाई राम, गुड्डू ओझा, रूपेंद्र कुशवाहा, दिनेश कुमार साहनी, ललन सिंह, शुक्ल ठाकुर आदि प्रमुख है. अमर शहीद योद्धा सिंह को पैतृक गांव में दी श्रद्धांजलि सरैया. शुक्रवार को एसएच 74 वैशाली-केसरिया मार्ग पर स्थित वीरपुर गांव में स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद योद्धा सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर उनके पैतृक गांव में बने स्मारक पर उनके पौत्र और शिक्षक विजय कुमार सिंह समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. विजय कुमार सिंह ने बताया कि 22 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान योद्धा सिंह ने अनुग्रह सिंह और छकौड़ी लाल साह के साथ मिलकर पारू थाने पर तिरंगा फहराने का प्रयास किया था. इसी दौरान अंग्रेजों की गोली लगने से तीनों शहीद हो गए थे. इसी बलिदान को याद करते हुए हर साल पारू थाने पर बनी तीनों शहीदों की प्रतिमा पर लोग श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं. इस अवसर पर, योद्धा सिंह की पौत्र वधू उषा सिंह ने कहा कि एक स्वतंत्रता सेनानी की पौत्र वधू होने पर वह गर्व महसूस करती हैं. श्रद्धांजलि देने वालों में उनके प्रपौत्र प्रकाश आनंद, विकास आनंद, अंशिका कुमारी, उत्कर्ष कुमार और अन्य ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
