Muzaffarpur Newsलू को लेकर अलर्ट, बचाव के लिए जारी किये निर्देश

लू को लेकर अलर्ट, बचाव के लिए जारी किये निर्देश

By Navendu Shehar Pandey | April 18, 2025 6:50 PM

-सदर अस्पताल में अलग वार्ड बने, छह बेड भी लगे

Muzaffarpur News

अप्रैल में ही लू चलने की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. लू चलने से तापमान ज्यादा बढ़ जाता है और लोग बीमार पड़ने लगते हैं. हीट वेव से बीमार पड़े मरीजों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में छह बेड का अलग से लू वार्ड बनाया गया है. वार्ड में पहले से ही एयर कंडीशनर लगा हुआ है. छह बेड भी लगाये गये हैं. हर बेड पर ऑक्सीजन की भी सुविधा है. इसके अलावा आइस पैक, ओआरएस के पैक और अन्य सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध रहेंगी. अगर किसी मरीज को लू लग जाती है तो उसे वार्ड में भर्ती कर उपचार की सुविधा दी जायेगी. हालांकि अभी जिले में हीट वेव नहीं चली है और न ही इस तरह का कोई मरीज अभी सामने आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है