ट्रक में तहखाना बना कर हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा

Alcohol was being smuggled by making a cellar in the truck.

By SUMIT KUMAR | October 3, 2025 7:46 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए एक बड़े तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. शुक्रवार की शाम पुलिस लाइन चौक के पास एक संदिग्ध ट्रक को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर ट्रक के भीतर तहखाना बनाकर शराब की बड़ी खेप छिपाई गयी थी. पुलिस ने मौके से लगभग 80 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. ट्रक चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार, शराब की यह खेप उत्तर प्रदेश से लाई गई थी. और इसे चोरी-छिपे मुजफ्फरपुर में खपाने की योजना थी. ट्रक को सामान्य मालवाहक की तरह तैयार किया गया था, लेकिन भीतर विशेष रूप से डिजाइन किया गया तहखाना बना था, जिसमें शराब के कार्टन छिपाये गये थे. अहियापुर थाना के दारोगा विपिन रंजन ने बताया कि लगभग 80 कार्टन शराब जप्त किया गया है. ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद इस तस्करी गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान की जा रही है. जल्द ही बड़े खुलासे की उम्मीद है. इधर, ड्राइवर से मिली सूचना के आधार पर भीखनपुर में शराब के लिए पुलिस रेड कर रही है. फोटो दीपक 17

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है