छठे दिन चालू हुआ अखाड़ाघाट पंप, निकल रहा बालू

नगर निगम : छठे दिन चालू हुआ अखाड़ाघाट पंप, निकल रहा बालू

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 1:52 AM

-पेयजल समस्या से लोगों को नहीं मिल रहा निजात, बरकरार है परेशानी-बवाल के बाद शुक्रवार की देर रात को चालू हुआ जलापूर्ति पंप

मुजफ्फरपुर.

अखाड़ाघाट पंप से ठप पानी आपूर्ति पर शुक्रवार को हुए हल्ला-हंगामा व राजनीतिक बवाल के बाद देर रात पंप को ठीक कर चालू कर दिया गया. हालांकि, पंप से जो पानी की सप्लाई हो रही है, उसमें बालू निकल रहा है. इससे लोगों की पीने की पानी की समस्या रह ही गयी है. बर्तन आदि धोने में पानी का उपयोग तो हो जा रहा है. लेकिन, खाना बनाने व पीने में लोग सप्लाई वाले पानी का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.

शुरुआत में बालू निकला

वार्ड नंबर 14 के पार्षद अमित रंजन ने बताया कि शुक्रवार की देर रात में पंप को ठीक करने के बाद चालू किया गया. पानी में बालू निकलने की शिकायत चारों तरफ से मिल रही है. इधर, जल कार्य शाखा के कर्मियों का कहना है कि में कई दिनों के बाद पंप चालू हुआ है. इस कारण शुरुआत में बालू निकला. लेकिन, धीरे-धीरे कम हो रहा है. काफी पुराना बोरिंग होने के कारण समस्या गहरा गयी है. गर्मी से पहले नयी बोरिंग कराने की आवश्यकता पड़ेगी. इसके लिए प्रस्ताव तैयार की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है