मॉडल अस्पताल में पहली बार हुआ मेजर ऑपरेशन
मॉडल अस्पताल में पहली बार हुआ मेजर ऑपरेशन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मॉडल अस्पताल की ओटी में अब हर प्रकार के ऑपरेशन होंगे. शनिवार को मॉडल अस्पताल की ओटी में पहली बार पेट खोल कर एक महिला का ऑपरेशन किया गया. करीब एक घंटे तक चले इस ऑपरेशन में दो सर्जन मौजूद थे. अधीक्षक बाबू साहब झा ने कहा कि मॉडल अस्पताल में शनिवार को मेजर ऑपरेशन हुआ है. ऑपरेशन सफल रहा है. अब गंभीर मरीजों को भी अन्य जगह रेफर नहीं किया जायेगा. सभी प्रकार के ऑपरेशन यही होंगे. कहा कि जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए 100 बेड वाले अत्याधुनिक अस्पताल है. इस परियोजना पर लगभग 29 करोड़ रुपये की लागत आयी है. एक ही छत के नीचे 16 विभागों की ओपीडी चल रही है. सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने कहा कि अस्पताल में एलोपैथिक, आयुष और योग पद्धति से इलाज की सुविधा भी उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
