घरेलू एयरलाइन कंपनी ने दरभंगा से उड़ान की तारीख फिर बदली , यूजर सुना रहे खरी खोटी

Domestic airline company changed the date of flight from Darbhanga again, users are telling lies

By Prabhat Khabar | April 6, 2024 7:31 PM

कई महीने बीत गए, दरभंगा से बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान की सेवा अभी तक ठप पड़ी है. स्थानीय लोगों को हवाई यात्रा के लिए पटना से उड़ान लेनी पड़ रही है. ऊपर से, इस रूट पर सेवा देने वाली एक एक घरेलू एयरलाइन कंपनी अपनी सीधी उड़ान की तारीखों में लगातार बदलाव कर रही है. इससे लोगों में गुस्सा है. ऐसे ही एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस कंपनी को खूब खरी खोटी कहते हुए पोस्ट शेयर की है.

विमानन कंपनी की वेबसाइट पर लगातार बदल रही सूचना से डायरेक्ट फ्लाइट को लेकर यात्री गुमराह हो रहे हैं. उनकी बुकिंग डेट को बार- बार आगे किया जा रहा है. कंपनी ने नौ अप्रैल 24 से बेंगलुरु के लिए सीधी विमान सेवा को लेकर बुकिंग शुरू की थी. कुछ दिन बाद इस डेट को बढ़ाकर 11 अप्रैल कर दिया गया. कई लोगों ने पुरानी टिकट कैंसिल कराकर 11 अप्रैल की टिकट बुक कर ली. अब कंपनी की वेबसाइट पर उड़ान की नयी तारीख चार मई शो हो रही है. यात्रा की तारीख लगातार परिवर्तन होने से यात्रियों के मन में ऊहापोह की स्थिति है. वर्तमान में दरभंगा से बेंगलुरु का हवाई टिकट 8640 का है. उड़ान सीधी न होकर वाया दिल्ली है.

ऐसे सोशल मीडिया एक्स अपना दर्द बयां किया

आशुतोष सिंघानिया सोशल मीडिया एक्स पर लिखते हैं कि बेंगलुरु की सीधी विमान सेवा के लिए दो-दो बार सीट बुक की. पहले नौ अप्रैल और उसके बाद 11 अप्रैल को, दोनों बार बुकिंग को रद्द कर दिया गया. अब कंपनी वाया दिल्ली होकर बेंगलुरु तक की यात्रा की जानकारी दे रहा है. यात्रियों के साथ एयरलाइंस कंपनी खिलवाड़ कर रही है. इसे देखने वाला कोई नहीं है.

Next Article

Exit mobile version