Muzaffarpur : लूट का विरोध करने पर एयर फोर्स के जवान को मारी गोली

Muzaffarpur : लूट का विरोध करने पर एयर फोर्स के जवान को मारी गोली

By ABHAY KUMAR | September 3, 2025 9:11 PM

प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र में एनएच-722 रेवा रोड में बुधवार की दोपहर बाइक सवार दो अपराधियों ने चेन छीनने का विरोध करने पर एयरफोर्स जवान के पैर में गोली मार दी. हालांकि अपराधी एयरफोर्स जवान की पत्नी के विरोध के कारण चेन छीनने में असफल रहे. वहीं एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, पारू थाना क्षेत्र के जयमल डुमरी गांव निवासी अजय सिंह के पुत्र व एयर फोर्स जवान अभिषेक कुमार अपनी पत्नी के साथ बाइक से रेवा रोड के रास्ते मुजफ्फरपुर जा रहे थे. इसी बीच पोखरैरा टोल प्लाजा से पहले ऐमा गांव में बाइक सवार दो अपराधी ओवरटेक कर जवान की बाइक को रोक दी और उनकी पत्नी के गले से चेन छीनने का प्रयास करने लगे. लेकिन पत्नी के विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चला दी, जो जवान अभिषेक कुमार के पैर में जा लगी. वहीं घटनास्थल गांव होने के कारण स्थानीय लोगों ने अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. गंभीर रूप से जख्मी अपराधी को पुलिस सीएचसी ले गयी, जहां से स्थिति गंभीर देख हुए चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं जख्मी जवान को परिजन मुजफ्फरपुर स्थित एक निजी क्लिनिक ले गये. गिरफ्तार अपराधी की पहचान कुढ़नी थाना क्षेत्र के कुढ़नी निवासी जवाहर भगत के पुत्र रवि कुमार (29) के रूप में हुई है. वहीं जैतपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी़ दूसरे लुटेरा की तलाश में छापेमारी की जा रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है