नवविवाहिता की हत्या कर शव किचन में छोड़कर फरार

Muzaffarpur :: नवविवाहिता की हत्या कर शव किचन में छोड़कर फरार

By ABHAY KUMAR | April 5, 2025 12:54 AM

प्रतिनिधि, पारू

थाना क्षेत्र के फंदा गांव में दो वर्ष पूर्व ब्याही गयी महिला की हत्या कर शव को किचन में छोड़कर आरोपी फरार हो गये. नवविवाहिता के पिता पारू थाने के मोहजम्मा गांव निवासी शंकर ठाकुर ने शुक्रवार को विवाहिता के पति, सास-ससुर एवं ननद के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नवविवाहिता के पिता शंकर ठाकुर ने पुलिस को बताया कि अपनी पुत्री प्रियंका कुमारी (22) की शादी 24 अप्रैल 2023 को पारू थाने के फंदा गांव निवासी उमेश ठाकुर के पुत्र टिंकू ठाकुर के साथ की थी. उनकी पुत्री एक बच्चे की मां थी. पुत्री की शादी धूमधाम से करने के बावजूद पति टिंकू ठाकुर, सास शिवपति देवी, ससुर उमेश ठाकुर एवं ननद अंशु कुमारी ने दहेज में बुलेट बाइक और सोने की चैन के लिए बराबर प्रताड़ित करते थे. इसकी सूचना बेटी मोबाइल पर बराबर देती थी. बीते गुरुवार को उसके गर्दन में रस्सी बांधकर उसकी हत्या कर दी गयी और शव को किचेन में रखकर सभी फरार हो गये. जब इसकी सूचना मुझे मिली और जब पहुंचे तो दरवाजा बंद कर सभी ससुरालवाले फरार हो गये थे. फिर हमने उसके घर के पीछे से उसके घर में घुसा तो देखा कि मेरी पुत्री का शव किचेन में पड़ा हुआ है और उसे कपड़े से ढक दिया गया है. इसकी सूचना हमने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. सभी आरोपित फरार है़ं उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है