Muzaffarpur : फायरिंग के बाद बदमाश फरार, खोखा बरामद

Muzaffarpur : फायरिंग के बाद बदमाश फरार, खोखा बरामद

By ABHAY KUMAR | September 6, 2025 9:49 PM

कांटी. थाना क्षेत्र के छपरा मनोरथ गांव में शुक्रवार की देर रात गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में भटकती रही. बदमाश फरार हो गये़ हालांकि पुलिस ने एक खोखा बरामद किया़ फायरिंग की सूचना पर थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह दलबल के साथ देर रात छपरा मनोरथ और आसपास की जगहों पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश करते रहे. बताया कि गोली चलने की सूचना पर पहुंचकर छानबीन की गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक आपराधिक प्रवृति का युवक मामूली विवाद में गांव के ही एक युवक पर गोली चला दी. लेकिन युवक बाल-बाल बच गया. गोली चलाने वाला युवक पूर्व में भी जेल जा चुका है. वहीं दुबारा स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे दारोगा धनंजय कुमार सिंह ने एक खोखा बरामद कर छानबीन में जुट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है