एमडीडीएम कॉलेज में बीएड में हाेगा नामांकन

Admission will be done in B.Ed in MDDM College

By Vinay Kumar | October 11, 2025 8:15 PM

एआइसीटीइ ने 50 सीटों के लिए दी अनुमति उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर राज्य के दाे बीएड काॅलेजाें में सत्र 25-26 के लिए अलग से नामांकन प्रक्रिया पूरी की जायेगी. हाइकाेर्ट के आदेश पर एमडीडीएम काॅलेज के साथ ही पटना के एएन काॅलेज में नामांकन के लिए नाेडल यूनिवर्सिटी एलएनएमयू ने शेड्यूल जारी किया है. 13 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हाेगी. सीइटी बीएड 2025 के नाेडल अधिकारी डाॅ अशाेक मेहता ने दाेनाें काॅलेजाें में नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की है. एमडीडीएम काॅलेज में एआइसीटीइ ने सत्र 25-27 में 50 सीट पर नामांकन के लिए अनुमति दी है. बीएड सत्र 2025-27 में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हाे गयी है. प्रवेश परीक्षा के आधार पर सभी काॅलेजाें में नामांकन हुआ. एआइसीटीइ से मान्यता नहीं हाेने से एमडीडीएम काॅलेज व एएन काॅलेज काे प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया था. प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद दाेनाें काॅलेजाें काे मान्यता मिली, ताे नाेडल यूनिवर्सिटी ने आवेदन के लिए पाेर्टल खाेलने का निर्णय लिया है. 13 से 18 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन के लिए पाेर्टल खुलेगा. 30 अक्तूबर काे नाेडल यूनिवर्सिटी की ओर से अभ्यर्थियाें काे काॅलेज आवंटित किया जायेगा. इसके बाद संबंधित काॅलेज में एक से आठ नवंबर तक पेपर वेरिफिकेशन के साथ ही नामांकन लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है