स्नातक में तीसरी सूची में चयनित छात्रों का नामांकन आज से

50 हजार विद्यार्थियों को इस सूची में शामिल किया गया है.

By ANKIT | August 10, 2025 7:45 PM

50 हजार विद्यार्थी हुए हैं शामिल

14 दिनों का दिया गया है मौका

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू की ओर से स्नातक में नामांकन को लेकर जारी तीसरी सूची में चयनित छात्र-छात्राएं सोमवार से आवंटित संस्थानों में दाखिला ले सकेंगे. 50 हजार विद्यार्थियों को इस सूची में शामिल किया गया है. 14 अगस्त तक छात्रों को नामांकन का मौका दिया गया है. कॉलेजों को कहा है कि नामांकन लेने के साथ ही छात्रों की सूची विवि के पोर्टल पर अपडेट करें. इससे विवि को रिक्त सीटों की स्थिति का पता चल सकेगा. जो सीटें रिक्त रह जायेंगी, उनके लिए ऑनस्पॉट नामांकन पर विवि विचार कर रहा है. पूर्व में जारी की गयी दो बार मेधा सूची के बाद अबतक 97 हजार छात्र-छात्राओं ने विभिन्न डिग्री कॉलेजों में नामांकन लिया है. कॉलेजों में अधिक छात्र आवंटित किये गये थे, लेकिन उसमें से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स टर्नअप नहीं हो पाये.

पिछले वर्ष 1.60 लाख से अधिक नामांकन

विवि में सत्र 2024-28 में 1.60 लाख से अधिक छात्रों का नामांकन हुआ था. इस वर्ष आवेदन भी पिछले वर्ष की तुलना में कम आया है. पिछले वर्ष ऑनस्पॉट राउंड में 25 हजार से अधिक छात्रों का नामांकन हुआ था. ऐसे में ऑनस्पॉट राउंड में मौका मिला तो इस वर्ष भी नामांकन हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है