चुनाव और त्योहार को लेकर प्रशासन अलर्ट, विधि व्यवस्था में चूक बर्दाश्त नहीं

Administration on alert regarding elections

By KUMAR GAURAV | October 18, 2025 9:10 PM

फोटो माधव – जिलाधिकारी ने दीपावली-छठ पर शांति, स्वच्छता और सुरक्षा के दिये सख्त निर्देश

– सख्त चेतावनी, छठ घाटों की तैयारी और प्रदूषण नियंत्रण पर जोर

– सौहार्द, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की डीएम ने की अपीलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर चुनाव के समय में दीपावली और श्रद्धा व आस्था का महान पर्व छठ पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन, विधि-व्यवस्था संधारण, पर्यावरण सुरक्षा को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से जिले के सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की. जिसमें दोनों वरीय अधिकारियों ने यह स्पष्ट कहा कि दीपावली और छठ जैसे सामाजिक व धार्मिक पर्व शांति, सौहार्द, प्रेम और भाईचारे का महान पर्व है. इसे शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में मनाने की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ-साथ समाज के हर नागरिक की भी है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने, किसी भी स्थिति में अफवाह या अशांति फैलने से रोकने के लिए सतर्क रहने और अपने दायित्वों को जिम्मेदारी से निर्वहन के निर्देश दिये.

डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था से समझौता नहीं होगा. पर्व के अवसर पर पूरे जिले में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती है, सभी को निर्धारित स्थल पर सजग रहने को कहा गया है. दीपावली पर्व के दौरान नगर भवन के पास इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइट्रिपसी) में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चौबीसों घंटे कार्यरत रहेगा. किसी भी प्रकार की घटना या विवाद की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिये गये.

उन्होंने ने चेतावनी दी कि दीपावली पर्व पर किसी भी विवादित स्थल पर प्रतिमा स्थापना, जबरन चंदा वसूली, दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थलों के पास पटाखा फोड़ना, लाउडस्पीकर बजाना या उत्तेजक नारे लगाना जैसी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रहेगी. जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गई हैं ताकि स्थानीय स्तर पर सामुदायिक संवाद और समन्वय बना रहे. शहरों और सभी ग्रामीण बाजार क्षेत्रों में सघन गश्ती की व्यवस्था की गई है. बिना अनुमति जुलूस या सार्वजनिक आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा. दीपावली के अवसर पर संभावित आगजनी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला अग्निशमन पदाधिकारी को सभी यूनिट को चालू एवं तत्पर स्थिति में रखने का आदेश दिया गया है. इसी तरह स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, नगर निगम एवं जलापूर्ति विभाग को भी 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने और नियंत्रण कक्ष से समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया है.

छठ घाटों की तैयारी पर विशेष जोर

दीपावली के तुरंत बाद आने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के लिए नगर निगम मुजफ्फरपुर को सभी छठ घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, और सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, अस्थायी शौचालय और रास्तों की मरम्मत कराई जा रही है. सभी अंचलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में घाटों का निरीक्षण करने, नाव एवं गोताखोरों की पर्याप्त तैनाती करने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके. स्वच्छता, पवित्रता और संयम को लेकर प्रत्येक श्रद्धालु से अपेक्षा है कि वह स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें और प्लास्टिक, थर्मोकोल, वर्जित रंगीन कपड़ों का उपयोग न करें. बैठक में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के दिशा-निर्देशों का भी उल्लेख किया गया. एनजीटी द्वारा निर्धारित पर्यावरणीय गाइडलाइन का पालन करें ताकि पर्यावरण की सुरक्षा, संरक्षण एवं संवर्धन हो. अंत में डीएम ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि दीपावली एवं छठ जैसे महापर्वों के दौरान जिले में शांति, सौहार्द, स्वच्छता और सुरक्षा का वातावरण बना रहे. किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा.

बैठक में नगर आयुक्त विक्रम विरकर, नगर पुलिस अधीक्षक कोटा किरण, डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार, एसडीओ पश्चिमी श्रेयाश्री, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी फिरोज अख्तर सहित सभी थाना प्रभारी, कार्यपालक अभियंता, नगर निकायों के प्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है