Muzaffarpur : मतदान केंद्र संख्या-73 को अपने गांव में करे प्रशासन

Muzaffarpur : मतदान केंद्र संख्या-73 को अपने गांव में करे प्रशासन

By ABHAY KUMAR | August 10, 2025 9:51 PM

695 मतदाताओं को जाना पड़ता है तीन किलोमीटर दूर मतदान केंद्र नहीं बदलने पर वोट का बहिष्कार का निर्णय औराई. प्रखंड की भरथुआ पंचायत के अली नगर टोले के लोगों ने अपना मतदान केंद्र संख्या-73 को अपने टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में करने की मांग डीएम, उप निर्वाचन अधिकारी, बीडीओ समेत सभी अधिकारियों से की है. स्थानीय वार्ड सदस्य फरहीन फातिमा ने बताया कि गांव में सरकारी विद्यालय रहने के बावजूद यहां के 695 मतदाताओं को तीन किमी दूर भरथुआ गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय भरथुआ पश्चिम टोला में मतदान करने जाना पड़ता है़ इस कारण गांव बुजुर्ग, महिला व बीमार लोगों को मतदान केंद्र तक जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है़ मतदान केंद्र दूर होने व दुर्गम रास्ता होने के कारण मतदान का प्रतिशत भी काफी कम रहता है. समाजसेवी मोजाहिर अकरम, तारिक रजा समेत दर्जनों लोगों ने मतदान केंद्र को गांव के विद्यालय में करने की मांग की है. ग्रामीणों ने चुनाव आयोग को भी पत्र लिखकर कहा है कि मतदान केंद्र को गांव में नहीं लाया जाता है, तो इस बार विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है