एडीएम ने किया राजस्व महाअभियान शिविर का निरीक्षण, दो पंचायतों में 364 आवेदन ऑनलाइन

एडीएम ने किया राजस्व महाअभियान शिविर का निरीक्षण, दो पंचायतों में 364 आवेदन ऑनलाइन

By PRASHANT KUMAR | September 16, 2025 10:42 PM

:: बोचहाँ प्रखंड में कैंप लगाकर राजस्व संबंधी मामलों का निपटारा, भू-स्वामियों को मिली राहत प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड के मैदापुर और भुताने पंचायतों में आयोजित राजस्व महाअभियान शिविर कैंप का अपर जिलाधिकारी (एडीएम) ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया. इस विशेष अभियान में दोनों पंचायतों के कुल 364 भू-स्वामियों (रैयतों) के आवेदनों को मोबाइल के ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) माध्यम से ऑनलाइन किया गया. एडीएम ने कैंप में पहुंचकर डाटा ऑपरेटरों, राजस्व कर्मचारियों और अन्य कर्मियों से उनके काम में आ रही परेशानियों के बारे में पूछा और उन्हें दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने खासतौर पर यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी आवेदनों को समय पर निपटाया जाए और रैयतों के साथ सम्मानपूर्वक मानवीय व्यवहार किया जाए। अंचल अधिकारी (सीओ) विश्वजीत कुमार ने बताया कि मैदापुर पंचायत में 201 और भुताने पंचायत में 163 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं. इनमें सबसे अधिक आवेदन ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार और जमाबंदी अपलोड करने से संबंधित थे. इसके अलावा, उत्तराधिकार और बंटवारे के आधार पर नामांतरण के लिए भी आवेदन ऑनलाइन किए गए. इस दौरान राजस्व अधिकारी जितेंद्र कुमार, राजस्व कर्मचारी नीरज कुमार, सुमन कुमार, डाटा ऑपरेटर अजीत कुमार और विकास मित्र संजय राम सहित अन्य कर्मी इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं. यह अभियान लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से बचाने में मदद कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है