नाटक के पात्रों को कलाकारों ने किया जीवंत
actors brought the characters of the play to life.
डी 31 खादी भंडार ऑडिटोरियम में मंचन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर न्यू एज थिएटर वर्कशॉप व रिपर्टरी बेगूसराय ने खादी भंडार स्थित ऑडिटोरियम में तोता कहानी का मंचन किया. यह नाटक आज की शिक्षा प्रणाली पर आधारित था. आयोजन की शुरुआत अतिथियों ने दीप जलाकर की. इसके बाद कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की तोता कहानी का मंचन किया गया. कल्पना, निर्देशन व अभिनय के माध्यम से वरिष्ठ नाट्य निर्देशक संतोष राणा व अजीत कुमार ने नाटक के पात्रों को जीवंत बना दिया. वरिष्ठ रंगकर्मी कामेश्वर प्रसाद ने कहा ऐसे आयोजन होते रहें. डॉ पंकज कर्ण ने हौसला बढ़ाया. अभिनेत्री व निर्देशक अंकिता ने कहा कि मुजफ्फरपुर की बहू होने के नाते यहां भी रंगमंच को आगे बढ़ाना चाहती हूं. मौके पर ट्रस्ट के फाउंडर कमल सिन्हा, रामकुमार, राजू श्रीवास्तव, लोक गायक सुनील, अनिल ठाकुर, सुधीर ठाकुर, अधिवक्ता शिशिर, समाजसेवी बबलू, अंकित, मोहित, अमित, सिकंदर शर्मा, सचिन, मोहन रंजन मौजूद थे. मंच संचालन रंगकर्मी सुमन वृक्ष ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
