अनियमितता की जांच को दबाने के लिए गलत केस कराने का आरोप

अनियमितता की जांच को दबाने के लिए गलत केस कराने का आरोप

By PRASHANT KUMAR | August 22, 2025 10:31 PM

:: उप सभापति ने प्रेस वार्ता कर इओ द्वारा कराये गये मुकदमे को बताया गलत प्रतिनिधि, साहेबगंजनगर परिषद के उप सभापति मो अलाउद्दीन ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि नगर परिषद कार्यालय में बड़े पैमाने पर बरती गयी अनियमितताओं की जांच को दबाने की नियत से इओ रंधीर लाल ने उन पर एवं सभापति कलावती देवी व उनके पति जेपी गुप्ता पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि हाइ मास्ट लाइट एवं स्ट्रीट लाइट लगाए बिना ही राशि का भुगतान कर दिया गया है, जिसमें हाइ मास्ट लाइट की खरीदारी 9.30 लाख रुपये बतायी गई है, जबकि उसी ब्रांड का हाइ मास्ट लाइट मीनापुर नगर पंचायत में 8.11 लाख रुपये एवं गया नगर पंचायत में 5.19 लाख रुपये की बतायी गई है. सभी 26 वार्डों के चौक-चौराहों समेत अन्य जगहों पर लगाने के लिए तीन हजार स्ट्रीट लाइट की खरीदारी की गई है,जिसमें वार्ड नंबर 16 की पार्षद को छोड़कर सभी वार्ड पार्षदों के बीच सौ-सौ स्ट्रीट लाइट उपलब्ध कराया है. उनका कहना था कि इओ द्वारा बरती गयी अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री, संबंधित मंत्री व सचिव समेत डीएम को आवेदन देकर जांच कराने की मांग की है. साथ ही हाइ कोर्ट में इओ पर अलग-अलग तीन मुकदमा दर्ज कराया है. इस कारण इओ ने सभापति, उनके पति जेपी गुप्ता एवं उन पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है