एसकेएमसीएच में पैसे मांगने का आरोप, मरीज ने किया हंगामा
एसकेएमसीएच में पैसे मांगने का आरोप, मरीज ने किया हंगामा
ब्लड जांच के लिए मांगी रिश्वत, पीड़ित को दी धमकी संवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सकरा निवासी हर्ष राज नामक मरीज ने अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ पर ब्लड जांच के लिए पांच सौ रुपये मांगने का गंभीर आरोप लगाया है. इस घटना को लेकर रविवार को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद गार्ड को बीच-बचाव करना पड़ा. हर्ष राज रविवार को इलाज के लिए एसकेएमसीएच पहुंचे थे. डॉक्टर ने उन्हें भर्ती नहीं किया. दोपहर करीब डेढ़ बजे वह ब्लड जांच कराने के लिए नर्सिंग काउंटर पर गये. हर्ष का आरोप है कि वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने उन्हें टरका दिया और कहा कि रविवार को सिर्फ भर्ती मरीजों की ही जांच की जाती है. हर्ष ने बताया कि जब मैंने बार-बार गुहार लगायी, तो स्टाफ ने मुझसे कहा कि अगर पांच सौ रुपये दोगे, तो सैंपल ले लेंगे. हर्ष ने तुरंत इसकी शिकायत अस्पताल के प्रबंधक से की. शिकायत की बात सुनते ही वहां मौजूद दो महिला नर्सिंग स्टाफ ने हर्ष से बदतमीजी शुरू कर दी. हर्ष के अनुसार, एक स्टाफ ने धमकी भरे लहजे में कहा कि शिकायत करते हो, मुझे भी शिकायत करना आता है. सरकारी काम में बाधा डालने और बदतमीजी करने के आरोप में फंसा दूंगी. इस बात पर दोनों के बीच बहस हो गयी. मौके पर मौजूद गार्ड ने हस्तक्षेप कर किसी तरह मामला शांत कराया. जांच और कार्रवाई का आश्वासन इस घटना पर एसकेएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह ने कहा, “अगर इस तरह का कोई मामला सामने आया है तो मरीज की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
