घर पर चढ़कर मारपीट, नकदी और जेवरात लूटने का आरोप

घर पर चढ़कर मारपीट, नकदी और जेवरात लूटने का आरोप

By PRASHANT KUMAR | August 24, 2025 11:07 PM

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के गांगटी विशनपुर में बदमाशों ने एक महिला के घर पर चढ़कर जमकर उत्पात मचाया. पीड़ित ने मोहल्ले के ही कुछ बदमाश युवकों पर मारपीट करने, घर की अलमारी तोड़कर जमीन के कागजात, ₹50,000 नकद और कीमती जेवरात लूटने का आरोप लगाया है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पीड़ित मोहम्मद बब्लू ने बताया कि आरोपी युवक जबरन घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गई. इसके बाद घर की अलमारी को तोड़कर उसमें रखे जरूरी दस्तावेज, नकदी और सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है