अभाविप कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च

ABVP workers took out an outrage march

By ANKIT | July 17, 2025 7:00 PM

फोटो-दीपक

मुजफ्फरपुर.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महानगर इकाई ने एलएस कॉलेज परिसर में आक्रोश मार्च निकाला. कार्यकर्ताओं ने ओडिशा के बालेश्वर में अभाविप की सक्रिय कार्यकर्ता सौम्याश्री बिशी के कॉलेज के विभागाध्यक्ष की मानसिक प्रताड़ना व अमर्यादित टिप्पणियों से आहत होकर आत्मदाह करने की घटना पर आक्रोश जताया. कार्यकर्ताओं ने सौम्याश्री की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कहा कि दोषी विभागध्यक्ष को अविलंब निलंबित कर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिये. कुमारी नैना ने कहा कि अगर शिक्षा के मंदिर में भी इस तरह की घटना होती रहेगी तो फिर “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ” का नारा निरर्थक है. प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सानविका ने इस मामले में दोषी विभागाध्यक्ष को निलंबित कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सौम्याश्री का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा. परिषद पूरे देशभर में छात्राओं के अधिकारों व गरिमा की रक्षा के लिए संघर्ष तेज करेगी. मौके पर महानगर मंत्री अभिनव राज, मयंक मिश्रा, मानसी, निखिल, अमित, सुशांत, अंकित आनंद के साथ ही अन्य कार्यकर्ता माैजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है