muzaffarpur news अभिषेक सोनू को बिलो 2000 रेटिंग वर्ग में मिला तीसरा स्थान

अभिषेक सोनू को छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ओपेन इंटरनेशनल रैपिड शतरंज प्रतियोगिता के बिलो 2000 रेटिंग वर्ग में तीसरे स्थान की प्राप्ति हुई है.

By Navendu Shehar Pandey | April 14, 2025 12:26 AM

-छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित हुई थी शतरंज प्रतियोगिता

muzaffarpur news

जिले के अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी अभिषेक सोनू को छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ओपेन इंटरनेशनल रैपिड शतरंज प्रतियोगिता के बिलो 2000 रेटिंग वर्ग में तीसरे स्थान की प्राप्ति हुई है. गुरुकुल की सचिव शिवानी कर्ण ने बताया कि अभिषेक सोनू ने प्रतियोगिता में मुंगेली के चंद्र प्रकाश बनर्जी, रायपुर के आदित्या कौशिक व अजय कुमार आदित्य, दुर्ग के बोटुकु पूजन व कांकेर के भास्कर साहू को हराया, जबकि बालोदा बाजार के सुरेंद्र कुमार साहू से ड्रॉ किया.

कटनी में भी किया अच्छा प्रदर्शन

इससे पूर्व अभिषेक सोनू ने हाल में ही कटनी में आयोजित प्रतियोगिता में भी रेटिंग ग्रुप 1900 में तीसरे स्थान की प्राप्ति हुई थी. उनकी इस उपलब्धि पर गुरुकुल के संरक्षक विद्युत कुमार वर्मा, मंजू, कुमारी प्रियंका, संजीव, श्वेता कर्ण, अशांक आर्या, आन्या, विजय, चंदन कर्ण, विष्णु यादव, अविनाश मोनू, कृष्ण गोपाल, अमन सिंह, मनीष व सहित गुरुकुल के सदस्यों ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है