नेशनल माइम फेस्टिवल में आकृति रंग देगा प्रस्तुति

नेशनल माइम फेस्टिवल में आकृति रंग देगा प्रस्तुति

By PRASHANT KUMAR | March 25, 2025 11:31 PM

मुजफ्फरपुर. कोलकाता में 30 मार्च तक होने वाले नेशनल माइम फेस्टिवल में शहर का आकृति रंग संस्थान की टीम कारीख नाटक का प्रदर्शन करेगा. यह फेस्टिवल जाने-माने माइम निर्देशक व अभिनेता पद्मश्री निरंजन गोस्वामी के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए टीम 26 को कोलकाता जायेगी. नाटक का लेखन व निर्देशन सुनील फेकानिया ने किया है. इस नाटक में लोक व प्रकृति के रंगों को समेटा गया है. नाटक में शीतल रानी, मीनाक्षी, प्रतिभा रानी, कुमारी कृति भक्त, प्रियांशु, मिहिर, मनीष भारती, विवेक अपनी भूमिका निभायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है