Muzaffarpur : ट्रेन के झटके से रेल ट्रैक पर खड़े युवक की मौत

Muzaffarpur : ट्रेन के झटके से रेल ट्रैक पर खड़े युवक की मौत

By ABHAY KUMAR | September 15, 2025 9:56 PM

प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की व कुढ़नी रेलवे स्टेशन के बीच मोहनपुर में रेलवे ट्रैक पर खड़े एक युवक की ट्रेन का झटका लगने से मौत हो गयी. घटना सोमवार की सुबह करीब आठ बजे हुई. उसकी पहचान राजगीर सहनी तुर्की थाना क्षेत्र के मोहनपुर बड़ा के निवासी के रूप में हुई. मौके पर पहुंची कुढ़नी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने राजगीर सहनी की हत्या कर शव ट्रैक पर फेंके जाने का आरोप लगाया है. कुढ़नी प्रभारी पुनीत कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर से हाजीपुर की तरफ जाने वाली ट्रेन से झटका लगने से घटना हुई है. ट्रेन भी रुकी हुई थी. पुलिस के मुताबिक, घटना के बाबत लोको पायलट से बात हुई है. लोको पायलट ने बताया कि युवक पहले से ट्रैक के किनारे खड़ा था. उसे देख लगातार ट्रेन का हॉर्न बजाया गया. एक्सप्रेस गाड़ी होने के बावजूद इमरजेंसी ब्रेक लगाया गया. लेकिन युवक ट्रेन के नजदीक आने पर रेल लाइन पर बैठ गया. इस कारण इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद भी गाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. कुढ़नी प्रभारी ने बताया कि परिजन की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है