गुजरात में करेंट से सरैया के युवक की मौत
गुजरात में करेंट से सरैया के युवक की मौत
By PRASHANT KUMAR |
March 21, 2025 12:36 AM
प्रतिनिधि, सरैया
...
थाना क्षेत्र के मधौल गांव के एक मजदूर की गुरुवार की शाम अंकलेश्वर स्थित एक फैक्टरी में काम के दौरान बिजली के करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. मजदूर की मौत से अफरातफरी मच गयी. मृतक की पत्नी, पुत्र (10) और अन्य परिजनों का रोने से बुरा हाल है. देर रात्रि तक फैक्ट्री एवं आसपास की फैक्ट्रियों में काम करने वाले गांव के युवक पोस्टमार्टम को लेकर प्रयासरत थे. जानकारी के अनुसार मधौल गांव निवासी उमाशंकर ठाकुर के पुत्र भूदेव (32) गुजरात के अंकलेश्वर में एक फैक्ट्री में मजदूर के रूप में काम करते थे. गुरुवार की शाम क्रेन से हाइड्रोलिक मशीन अनलोड कराने के क्रम में क्रेन हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया. वहीं भूदेव के हाइड्रोलिक पकड़े रहने के कारण वह भी करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को मजदूर पास के अस्पताल ले गए. चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं देर रात्रि तक अंकलेश्वर में काम करने वाले गांव के आसपास के अन्य मजदूर भूदेव की मौत की सूचना पर हॉस्पिटल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराने का प्रयास कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है