पारु में स्मैक और चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, जेल भेजा गया

A youngster has been arrested with a stolen bike

By SANJAY KUMAR | June 18, 2025 8:04 PM

पारु. पारु थाने के एसएच 74 मार्ग पर स्थित जलीलनगर पुलिस चेक पोस्ट पर बुधवार को चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बतरौलिया गांव निवासी कुणाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 40 पुड़िया स्मैक और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार युवक पुलिस को देखते ही अपनी बाइक पीछे मोड़कर भागने लगा. चेकिंग अभियान में शामिल एसआई सूर्य प्रकाश रंजन ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. उसकी पहचान बतरौलिया गांव के राजवल्लभ राय के पुत्र कुणाल कुमार के रूप में हुई है. पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है