Muzaffarpur : मझौलिया में गाछी से बेहोशी की हालत में युवती बरामद

Muzaffarpur : मझौलिया में गाछी से बेहोशी की हालत में युवती बरामद

By ABHAY KUMAR | September 21, 2025 9:40 PM

मीनापुर : रामपुरहरि थाना क्षेत्र के मझौलिया बाजार के समीप स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र के पीछे उदय सिंह के आम गाछी से एक 25 वर्षीया युवती को बेहोशी की हालत में रविवार की सुबह बरामद किया गया. सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले को लेकर दिनभर तरह तरह की चर्चा होती रही. थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि युवती की पहचान नहीं हो पायी है. उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने बताया कि युवती मानसिक रूप से डिस्टर्ब थी. दूसरे तरह की कोई बात नहीं है. वहीं लोगों ने दुष्कर्म के बाद जानलेवा हमला किये जाने की आशंका जतायी है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है