Muzaffarpur : रात में पूजा-मटकोर देखने गया युवक, सुबह फंदे से लटका मिला

Muzaffarpur : रात में पूजा-मटकोर देखने गया युवक, सुबह फंदे से लटका मिला

By ABHAY KUMAR | November 20, 2025 10:02 PM

प्रतिनिधि, मीनापुर थाना क्षेत्र की महदेइया पंचायत के वार्ड संख्या-14 में आम के बगीचे में पेड़ पर फंदे से युवक का शव लटका मिला. उसकी पहचान मधुबनी गांव के नवल प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई है. पत्नी संगीता देवी ने बताया कि बुधवार की शाम पति बोले कि गांव में पूजा मटकोर है, जिसे वह देखने जा रहा है. देर रात तक नहीं लौटने पर खोजबीन की गयी, लेकिन नहीं मिले. गुरुवार की सुबह गांव के लोग बगीचे की तरफ शौच के लिए जा रहे थे, तो आम के पेड़ से मफलर के फंदे से लटका शव देखा. शोर मचाने पर ग्रामीणों का हुजूम बगीचे में उमड़ पड़ा. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. युवक के परिवार में पत्नी के अलावा एक तीन साल की पुत्री मानसी कुमारी व एक साल का पुत्र आयांश कुमार है. घटना की सूचना मिलते ही मां मंजू देवी व पत्नी का रोते-रोते बुरा हो गया. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. पत्नी संगीता कुमारी ने आत्महत्या की प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया. पत्नी ने कहा कि पति का गांव में किसी से दुश्मनी नहीं थी. मेरे पति थोड़े मानसिक रूप से कमजोर थे. वह हमेशा सीताराम-सीताराम का जप करते रहते थे. थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है