Muzaffarpur : समस्तीपुर में सकरा के युवक को ट्रेन से फेंका, मौत
Muzaffarpur : समस्तीपुर में सकरा के युवक को ट्रेन से फेंका, मौत
प्रतिनिधि, समस्तीपुर समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के भोला टॉकीज गुमटी के पास ट्रेन में लूटपाट के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने एक यात्री को ट्रेन से फेंक दिया, जिससे ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गयी. यात्री की पहचान सकरा प्रखंड के रहने वाले पप्पू कुमार (28) के रूप में की गयी है. घटना के समय वे इंटरसिटी एक्सप्रेस से अपने घर सकरा जा रहे थे. परिजनों ने बताया कि छीना-झपटी के दौरान बदमाशों ने उनको धक्का देकर गिरा दिया, जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. वे ट्रेन से समस्तीपुर से ढोली जा रहे थे. उनके पास डेढ़ लाख रुपये थे. बदमाशाें ने रुपये और मोबाइल भी छीन लिये. घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी होने पर यात्री को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रेल थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है. चचेरा भाई अरुण ठाकुर ने बताया कि पप्पू ठाकुर समस्तीपुर कोर्ट में मुंशी का काम करता था़ घर आते समय घटना हुई़ रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. शव गांव लाने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. समाजसेवी सह जनसुराज नेता प्रवीण कुमार ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी एवं दुख की घड़ी में धैर्य रखने को कहा. प्रभारी थानाध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार सोनी ने बताया कि किन परिस्थितियों में मौत हुई है, इसकी जांच चल रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
