Muzaffarpur : दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत

Muzaffarpur : दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत

By ABHAY KUMAR | July 14, 2025 10:08 PM

कांटी. मीनापुर थाना अंतर्गत पानापुर ओपी क्षेत्र के एनएच-27 स्थित पखनाहा चौक पर सोमवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सीएचसी कांटी में भर्ती कराया गया. मृतक की पहचान मधुबन कांटी निवासी मनोज सहनी के रूप में हुई है. हादसे के बाद एनएच पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. मौके पर पहुंची ओपी पुलिस ने घटनास्थल से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. विदित हो तीन दिनों के अंदर पखनाहा चौक पर सड़क दुर्घटना में मौत की यह दूसरी घटना है. पिछले दिनों इसी स्थल पर कांटी के बैरिया निवासी युवक की मौत हो गयी थी. ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज परिवारवालों को घटना की सूचना दी गयी. आवेदन मिलते प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है