सांप के डंसने से युवक की मौत, पति के संपर्क में आने से पत्नी व बच्चे बेहोश

सांप के डंसने से युवक की मौत, पति के संपर्क में आने से पत्नी व बच्चे बेहोश

By PRASHANT KUMAR | May 9, 2025 1:14 AM

मीनापुर. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के हरशेर गांव में सांप काटने से युवक की मौत हो गयी. पति के मुंह में उंगली डालने से पत्नी भी बेहोश हो गयी. मां के संपर्क में आने के बाद बच्चा भी बेहोश हो गया. मृतक की शिनाख्त हरशेर गांव के स्व सीताराम साह के पुत्र रूपन कुमार (25) के रूप में हुई है. घटना गुरुवार दोपहर की है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. मां बेटे का इलाज भी एसकेएमसीएच में चल रहा है. बताते चलें कि हरशेर गांव के रूपन कुमार फिलहाल अस्वस्थ चल रहे थे. वह घर में सोये हुए थे. इसी बीच सांप ने डंस लिया. पत्नी तेतरी देवी ने मुंह में उंगली डाल कर दांत को ऊपर किया. इसी बीच वह भी बेहोश हो गयी. उसके संपर्क में आने पर दुधमुंहा बच्चा भी बेहोश हो गया. सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है