सांप के डसने से युवक की मौत, डॉक्टर ने बताया मृत, तो परिजन ले गये झाड़-फूंक के लिए
सांप के डसने से युवक की मौत, डॉक्टर ने बताया मृत, तो परिजन ले गये झाड़-फूंक के लिए
संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में मंगलवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जब सांप के डसने से मौत के बाद डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किये गये युवक का शव उसके परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए अस्पताल से लेकर फरार हो गये. उनका दावा था कि झाड़-फूंक से युवक की जान वापस लायी जा सकती है. इस घटना को लेकर अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई. मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के बाथनहा चमरूआ गांव निवासी माधव सिंह के रूप में हुई है. सोमवार की देर रात उन्हें सांप ने डस लिया था. इसके बाद परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें एसकेएमसीएच लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया था लेकिन इसी दौरान मृतक के भाई भूषण कुमार ने बताया कि गांव के ही एक ”” झाड़-फूंक करने वाले ””भगत ने दावा किया है कि अगर शव छह घंटे के भीतर पहुंचाया गया, तो वह युवक को ””जिंदा”” कर सकता है. इस कारण परिजनों ने मेडिकल प्रक्रिया को दरकिनार कर दिया और बिना पोस्टमार्टम कराए ही मंगलवार सुबह शव को अस्पताल से लेकर गांव रवाना हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
