Muzaffarpur : मंदिर में करेंट लगने से युवक की मौत
Muzaffarpur : मंदिर में करेंट लगने से युवक की मौत
प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के बखरा खीरी चौक के समीप बुधवार को मंदिर में करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी़ इसके बाद घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा़ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ बताया गया कि मंदिर धोने के बाद लाउड स्पीकर का स्विच देने गया, जिसमें करेंट लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. युवक की पहचान गांव के ही महावीर साह के पुत्र जयचंद्र साह उर्फ मुन्ना (45) के रूप में हुई है. वह हलुआई का काम करता था़ उसके परिवार में पत्नी के अलावा पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं. जानकारी के अनुसार, युवक बुधवार की सुबह स्नान करने के बाद दरवाजे पर स्थित मंदिर की सफाई और धुलाई करने लगा. पूजा करने से पहले लाउडस्पीकर चालू करने के क्रम में करेंट लग गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने स्वेच्छा से बिना कानूनी प्रक्रिया के शव का दाह-संस्कार कर दिया. घटना को लेकर गांव के लोग गम में डूबे है़ं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
