Muzaffarpur : कदाने नदी में डूबने से युवक की मौत

Muzaffarpur : कदाने नदी में डूबने से युवक की मौत

By ABHAY KUMAR | August 9, 2025 1:02 AM

सकरा़ बरियारपुर थाना क्षेत्र की कदाने नदी में शुक्रवार को डूबने से बरियारपुर भंगहां निवासी राम पुकार पासवान (50) की मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों के सहयोग से शव को नदी से निकाला गया. पूर्व मुखिया रंजीत राय ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मुखिया गीता देवी ने बताया कि राम पुकार कदाने नदी में भैंस को नहलाने गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में जाने से डूब गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है