Muzaffarpur : बाया नदी में डूबने से युवक की मौत

Muzaffarpur : बाया नदी में डूबने से युवक की मौत

By ABHAY KUMAR | September 6, 2025 9:51 PM

यूट्यूबर कॉमेडियन मणि मेराज की टीम में काम करता था राजकुमार साहेबगंज. नगर परिषद क्षेत्र के प्रतापपट्टी परसौनी के वार्ड नंबर-10 निवासी रामचंद्र साह के पुत्र राजकुमार साह (50) की शनिवार को बाया नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ बताया गया कि वह बैद्यनाथपुर स्थित पुल के पास बाया नदी घाट पर नहा रहे थे. इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूब गये. इसके बाद ग्रामीणों ने शव को भूतनाथ मंदिर के पास नदी में उपलाते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी. दारोगा अशोक राम ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वे दो पुत्रों के पिता थे. बताया गया कि राजकुमार यूट्यूबर कॉमेडियन मणि मेराज की टीम में काम करते थे. उनकी मौत पर जन सहायता मंच के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह, सचिव दिलीप पासवान व वार्ड पार्षद नीरज कुमार उर्फ चुन्नू ने शोक जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है