Muzaffarpur : पोखरैरा में तालाब में डूबने से युवक की मौत
Muzaffarpur : पोखरैरा में तालाब में डूबने से युवक की मौत
प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र में पोखरैरा नरसिंह स्थान मंदिर परिसर स्थित तालाब में रविवार की दोपहर एक युवक डूबने से मौत हो गयी. सीओ अंकित कुमार की सूचना पर एसडीआरएफ के गोताखोर घटनास्थल पहुंचे़ स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद युवक का शव तालाब से निकाला. मृतक की पहचान पोखरैरा गांव निवासी राज कुमार महतो के पुत्र जान शंकर उर्फ सोनू (20) के रूप में हुई. वहीं पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पैक्स अध्यक्ष राजन सिंह, समाजसेवी राजवंशी कुमार, श्याम सिंह, सतीश ठाकुर, बाबा विनयानंद आदि लोगों ने बताया कि ज्ञान शंकर उर्फ सोनू (मृतक) अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. बहन की शादी हो चुकी है. पिता राजकुमार महतो ट्रक चालक थे. उनकी भी तीन वर्ष पहले छत्तीसगढ़ में एक नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गयी थी. मृत सोनू रविवार की दोपहर शौच के बाद नरसिंह स्थान मंदिर परिसर स्थित तालाब के भिंडा पर गया था. उसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे डूबने से मौत हो गयी. थाना प्रभारी रजनीकांत पटेल ने बताया कि शव को परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
