Muzaffarpur : कथैया में ठनका की चपेट में आने से युवक की मौत

Muzaffarpur : कथैया में ठनका की चपेट में आने से युवक की मौत

By ABHAY KUMAR | September 13, 2025 9:36 PM

मोतीपुऱ कथैया थाना क्षेत्र के जगदवन छपरा गांव में शनिवार को बारिश के दौरान ठनका गिरने से शंकर सिंह के पुत्र 35 वर्षीय पिंकू कुमार की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. बताया गया कि घर के पास बरगद के पेड़ के नीचे पिंकू कुमार के बड़े भाई की दुकान है. बारिश के दौरान बरगद के पेड़ पर ठनका गिर गया, जिसकी चपेट में पिंकू आ गया. गंभीर रूप से झुलसने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पिंकू तीन भाइयों में मंझला था. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है