Muzaffarpur : मसाला बेचकर लौट रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत

Muzaffarpur : मसाला बेचकर लौट रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत

By ABHAY KUMAR | November 26, 2025 9:10 PM

प्रतिनिधि, गायघाट बेनीबाद थाना क्षेत्र के पिरौछा गांव के समीप एनएच-27 पर एक भारी वाहन ने स्कूटी सवार को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. स्कूटी सवार की पहचान बेनीबाद थाना क्षेत्र के ही कल्याणी गांव निवासी गिरीश चौधरी के रूप में की गयी. वह मसाला व्यवसायी था और स्कूटी पर घूम-घूम कर मसाला बेचता था. बुधवार की शाम करीब सात बजे वह मसाला बेचकर घर लौट रहा था. इसी दौरान एक भारी वाहन की चपेट में आ गया, जिससे वाहन में स्कूटी फंसकर करीब सौ मीटर दूर तक घसीटाता चला गया. इस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. एएसआइ सुधीर झा ने बताया कि जिस वाहन से दुर्घटना हुई, वह सुनसान जगह होने से फरार हो गया. रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उक्त वाहन की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है