Muzaffarpur : पारिवारिक विवाद में युवक ने नस काटा, हालत नाजुक

Muzaffarpur : पारिवारिक विवाद में युवक ने नस काटा, हालत नाजुक

By ABHAY KUMAR | August 1, 2025 9:32 PM

सकरा़ थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर गांव में शुक्रवार की शाम शिवशंकर कुमार ने पारिवारिक विवाद में धारदार हथियार से अपने हाथ का नस काट लिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. खून से लथपथ देख परिजन ने सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. देर शाम तक उसका इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा था. युवक के पिता ने बताया कि वह काम नहीं करता है. उसके दो बच्चे भी हैं. इस कारण हमेशा विवाद होता रहता है. इसी को लेकर हुए विवाद में उसने धारदार हथियार से दाहिने हाथ का नस काट लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है