Muzaffarpur : सड़क पार कर रहे युवक को वाहन ने रौंदा, जाम

Muzaffarpur : सड़क पार कर रहे युवक को वाहन ने रौंदा, जाम

By ABHAY KUMAR | November 19, 2025 10:10 PM

प्रतिनिधि, मीनापुर सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा बाजार के समीप मुजफ्फरपुर-शिवहर मार्ग पर बुधवार की सुबह पांच बजे अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. युवक की पहचान बनघारा कुम्हार टोली गांव स्थित वार्ड-3 निवासी सुरेंद्र पंडित के पुत्र राजेश पंडित (34) के रूप में हुई है. वह रविवार की सुबह लघुशंका के लिए सड़क पार कर रहा था. इसी बीच कोहरे के कारण तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. किंतु थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय व मुखिया संत कुमार के समझाने-बुझाने पर आक्रोशित लोग शांत हो गये. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतक को दो पुत्र है. पिता सुरेंद्र पंडित व पत्नी शकुंतला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि पत्नी शकुंतला देवी कैंसर पीड़ित हैं. थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं मिला है. अज्ञात वाहन की ठोकर से घटना हुई है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है