घरेलू विवाद में युवक ने जहरीला पदार्थ खाया

घरेलू विवाद में युवक ने जहरीला पदार्थ खाया

By SUMIT KUMAR | July 14, 2025 9:37 PM

मुजफ्फरपुर. बोचहां थाना क्षेत्र के शहबाजपुर कफेन गांव में रविवार को घरेलू विवाद में एक युवक रवि कुमार ने जहरीला पदार्थ खा लिया. परिजनों ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. परिजनों के अनुसार, रवि पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक कलह से मानसिक रूप से परेशान था. रविवार को विवाद के बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया. बोचहां थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और युवक का बयान दर्ज किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है