Muzaffarpur : बसघट्टा पावर ग्रिड में काम कर रहे मजदूर की करेंट लगने से मौत

Muzaffarpur : बसघट्टा पावर ग्रिड में काम कर रहे मजदूर की करेंट लगने से मौत

By ABHAY KUMAR | August 8, 2025 10:20 PM

प्रतिनिधि, कटरा प्रखंड के बसघट्टा पावर ग्रिड में काम कर रहे मजदूर की करेंट लगने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के सत्यनारायण सैनी के 25 वर्षीय पुत्र विक्रम सैनी के रूप में हुई है. जेइ सुनील कुमार ने कहा कि ठेकेदार द्वारा काम करने के लिए युवक को लाया गया था. कुछ दिनों से पावर स्टेशन में काम कर रहा था. शट डाउन करके काम कराया जाता था. अर्थिंग के साइड में करेंट लगने से झटका लग गया, जिससे युवक दूर जा गिरा. आनन-फानन में उपस्थित लोगों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. वहीं लोगों ने मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है