Muzaffarpur : टंकी की खोदाई में धंसना गिरने से एक मजदूर की दबकर मौत
Muzaffarpur : टंकी की खोदाई में धंसना गिरने से एक मजदूर की दबकर मौत
By ABHAY KUMAR |
August 4, 2025 1:06 AM
स्थानीय लोगों की मदद से एक मजदूर को बचाया गया
...
प्रतिनिधि, बोचहां
गरहा थाना क्षेत्र के पटियासा जलाल गांव में शौचालय की टंकी खोदने के दौरान दो मजदूर धसना गिरने से दब गये. स्थानीय लोगों की मदद से एक व्यक्ति को बचाया लिया गया़ वहीं एक व्यक्ति की मौत धंसना में दबने से हो गयी. घटना के दौरान गांव में अफरातफरी मच गयी़ शव को स्थानीय लोगों की मदद से देर रात निकाला गया़ मृतक की पहचान पियर थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव निवासी मेधु साह के पुत्र रंजन कुमार (40) के रूप में की गयी है. वहीं उसी के भाई पिंटू शाह को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. चार लोगों के साथ शौचालय की सोख्ता टंकी खोदने के लिए पटियासा जलाल गांव आये थे. इसी क्रम में लगातार हो रही बारिश के कारण खोदने में काफी देर हुई और देर शाम दो मजदूर धंसना गिरने से फंस गये. दोनों भाई थे़ वहीं दो मजदूर बाहर थे. थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से एक मजदूर को बचा लिया गया है. वहीं रंजन शाह की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है