पारिवारिक विवाद में महिला पहुंची जान देने, ट्रैफिक पुलिस ने बचाया

A woman was about to commit suicide

By CHANDAN | June 4, 2025 10:10 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर पारिवारिक विवाद में एक महिला जान देने के लिए अखाड़ाघाट पुल पर पहुंच गयी. वह पुल से कूदने के लिए रेलिंग पर चढ़ ही रही थी कि ट्रैफिक पुलिस ने उसका दोनों हाथ पकड़ लिया. उसको बचा कर सिकंदरपुर थाने लाया. वहां, करीब एक घंटे तक पुलिस ने महिला को समझाया. फिर, उसके परिवार के सदस्यों को बुलाकर उसके साथ घर भेज दिया. महिला सिकंदरपुर के पास के ही एक मोहल्ले की रहने वाली थी. घटना को लेकर बताया जा रहा था कि महिला का पति नशेड़ी है. वह दूसरे के घर में चौका- बर्तन करके अपने परिवार का खर्च चलाती है. इसके बाद भी उसका पति हमेशा मारपीट करता रहता है. उसके कैरेक्टर पर शक करता है. उसको बेरहमी से पीटता है. इसी से आहत होकर वह जान देने के लिए अखाड़ाघाट पुल पर पहुंची थी. ट्रैफिक जवान जब महिला को पकड़ कर लाया तो वह जोर- जोर से रो रही थी. वह कह रही थी कि जीने की इच्छा खत्म हो रही है. इस वजह से जान देने जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है