Muzaffarpur : बेटे के साथ बाइक से मायके से घर जा रही महिला गिरी, मौत
Muzaffarpur : बेटे के साथ बाइक से मायके से घर जा रही महिला गिरी, मौत
धनैया गेंदघर के पास अज्ञात वाहन से ठाेकर लगने से हुई घटना साहेबगंज. पकड़ी बसारत पंचायत के धनैया गेंदघर के पास एसएच-74 पर बुधवार को बाइक दुर्घटना में थाना रोड निवासी मोहन पंड़ित की पत्नी सविता देवी (40) की मौत हो गयी. बताया गया कि वह अपने मायके से पुत्र के साथ अपने घर जा रही थी. इस दौरान अज्ञात वाहन से झटका लगने से वह सड़क पर गिरकर अचेत हो गयी. आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया. उनकी मौत पर भाजपा नेता रामनरेश मालाकार, ललित कुमार गुप्ता, वार्ड पार्षद मो भिखारी, मनोज गुप्ता व नरेश कुमार ने शोक जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
