Muzaffarpur : भवन निर्माण के दौरान मजदूर पर गिरी दीवार, दबने से मौत
Muzaffarpur : भवन निर्माण के दौरान मजदूर पर गिरी दीवार, दबने से मौत
प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के चक्की जमालाबाद गांव में शनिवार को भवन निर्माण कार्य के दौरान दीवार गिरने से उसमें दब कर मजदूर जितेंद्र राय (40) की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. मृतक मेहसी थाना क्षेत्र के भीमलपुर निवासी जियालाल राय का पुत्र था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के एसकेएमसीएच भेज दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चक्की जलालाबाद गांव स्थित मनोज सहनी के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें जितेंद्र राय राजमिस्त्री के साथ मजदूरी कर रहा था. राजमिस्त्री को ईंट पहुंचाने के लिए सीढ़ी पर चढ़ रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और नीचे गिर गया. इसी दौरान एक साइड की कच्ची दीवार जितेंद्र राय पर गिर पड़ी, जिसमें दबने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मकान मालिक और ठेकेदार ने आनन-फानन में उसे सीएचसी में भर्ती कराया. इसके बाद ठेकेदार और मकान मालिक मौके से भाग गये. चिकित्सक मुकेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंचे एसआइ मनीष कुमार और सोनी कुमारी ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली. गृहस्वामी मनोज सहनी ने पुलिस को बताया कि उसकी जमीन पर गृह निर्माण कार्य के लिए मेहसी थाना क्षेत्र भीमलपुर गांव के एक ठेकेदार अपने मजदूरों से काम करवा रहा था. इसी दौरान दीवार कच्ची होने के कारण मजदूर के ऊपर गिर गयी. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया कि मृतक की पत्नी सरिता देवी के बयान पर एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
