Muzaffarpur : ट्रक ने बाइक से कोचिंग जा रहे युवक को रौंदा, मौत

Muzaffarpur : ट्रक ने बाइक से कोचिंग जा रहे युवक को रौंदा, मौत

By ABHAY KUMAR | December 22, 2025 9:39 PM

प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के रेवा रोड में नौरंगशाहपुर चुरा मिल के समीप सोमवार की सुबह ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. युवक जैतपुर थाना क्षेत्र की गोपीधनवत पंचायत के वासुदेवा निवासी शेखर साह का 21 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार था. बताया गया कि युवक भगवानपुर में कोचिंग करता था. घटना के समय वह अपने घर से कोचिंग जा रहा था. इसी क्रम में सरैया की ओर से जा रहा अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाइक को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. वहीं घटना की सूचना पुलिस व मृतक के परिजनों को दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व बाइक को जब्त कर लिया गया है. पुलिस फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है