मां से बिछड़े छह बच्चों को आरपीएफ ने ढूंढ निकाला, तीन महीने का मासूम भी शामिल
A three month old child is also included
फोटो – 12
सामान लेने मां उतरी और ट्रेन खुल गयी, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का मामला
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष सोनपुर से बुधवार को मिली एक सूचना से मुजफ्फरपुर स्टेशन पर अधिकारियों की हलचल तेज हो गयी. सूचना थी कि ट्रेन नंबर 14673 अमृतसर-जयनगर के जनरल कोच में तीन लड़कियां और तीन लड़के छूट गए हैं. इस जानकारी के बाद आरपीएफ की टीम तुरंत हरकत में आयी. आरपीएफ की उपनिरीक्षक सुष्मिता कुमारी, महिला आरक्षी श्वेता लोधी और धर्मेंद्र कुमार ने गाड़ी के मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंचते ही बच्चों की तलाश शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद टीम को तीन लड़कियां, दो लड़के और एक तीन महीने का मासूम मिला. सभी को आरपीएफ पोस्ट लाया गया. बच्चों से पूछताछ में उनके नाम अनीश, ज्योति, श्रुति, पुनीत, प्रनसी और प्रिंस (3 महीने) पता चले. सभी ने अपना पता अरनामा, जयनगर बताया. बच्चों ने बताया कि वे अपनी मां के साथ नानी के घर से पापा के पास जा रहे थे. रास्ते में उनकी मां स्टेशन पर कुछ सामान लेने उतरीं, लेकिन ट्रेन चल पड़ी और वो चढ़ नहीं पायी. बच्चों की मां के आने में देर होने पर तीन महीने के मासूम को दूध पिलाकर शांत कराया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि बच्चों के सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखते हुए, बाद में उन्हें चाइल्ड हेल्प डेस्क, मुजफ्फरपुर को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
