बिहार में 10वीं की छात्रा के पैरों में कीलें ठोककर हत्या, नमक डालकर नदी किनारे दफनाया शव

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 16 साल की छात्रा की निर्मम हत्या कर शव को नदी किनारे दफना दिया गया. दोनों पैरों में कील ठोंकने और शरीर पर नमक डालकर मिट्टी में गाड़ने की हैवानियत ने इलाके में सनसनी फैला दी है.

By Abhinandan Pandey | April 25, 2025 9:51 AM

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां 16 साल की किशोरी रीमा कुमारी की नृशंस हत्या कर दी गई. हत्यारों ने उसके दोनों पैरों में लोहे की कीलें ठोक दीं और शरीर पर नमक छिड़ककर सियारी नदी के किनारे गड्ढा खोदकर दफना दिया. शव गुरुवार को गायघाट थाना क्षेत्र के महुआरा गांव में बरामद किया गया.

मृतका की पहचान बेनीबाद थाना अंतर्गत पिरौंछा गांव निवासी स्व. रामबाबू राम की बेटी रीमा के रूप में हुई, जो दसवीं की छात्रा थी और मंगलवार देर शाम से लापता थी. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली. बुधवार को थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई.

शरीर पर मिले हैं गंभीर चोट के निशान

गुरुवार को सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और रीमा का शव बरामद किया. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए. प्रारंभिक जांच में किशोरी के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जिससे उसकी हत्या की पुष्टि होती है.

चाचा ने फोन कर कहा- गलती हो गई है

रीमा की बड़ी बहन कांति देवी ने अपने चचेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि उसके परिवार से जमीन विवाद चल रहा था. कांति ने दावा किया कि हत्या के बाद उसके चाचा ने फोन कर ‘गलती हो गई है’ कहकर मामले को रफा-दफा करने की बात कही थी. फिलहाल आरोपी परिवार घर छोड़कर फरार है.

थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है. वहीं, रीमा की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है.

Also Read: Pahalgam Terror Attack के बाद हाई अलर्ट पर बिहार! इंडो-नेपाल बॉर्डर पर इन आधुनिक मशीनों से हो रही जांच