Muzaffarpur : निजी विद्यालय में पढ़ा कर लौट रही शिक्षिका की गोली मार हत्या

Muzaffarpur : निजी विद्यालय में पढ़ा कर लौट रही शिक्षिका की गोली मार हत्या

By ABHAY KUMAR | November 18, 2025 10:24 PM

प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र के तरौरा भटोलिया तिरहुत नहर पुल के बीच में मंगलवार की शाम निजी विद्यालय में पढ़ा घर लौट रही शिक्षिका की अज्ञात अपराधी ने गोली मार दी. घटना के बाद ग्रामीणों ने उक्त शिक्षिका को शहर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां कुछ देर बात ही घायल शिक्षिका की मौत हो गयी. शिक्षिका मुशहरी थाना क्षेत्र के तरौरा निवासी कैलाश चौधरी की पुत्री कोमल कुमारी (21) थी. ग्रामीण संतोष चौधरी और उमाशंकर चौधरी ने बताया कि कोमल स्नातक पार्ट थ्री की छात्रा थी. वह कन्हौली स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ाती थी. उसका चचेरा भाई आदित्य कुमार बाइक से मुशहरी प्रखंड चौक तक उसे छोड़ देता था. वहां से वह ऑटो से विद्यालय चली जाती थी. लौटते समय प्रखंड चौक से उसका भाई पुनः उसको घर ले आता था. इसी क्रम में मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे कोमल कुमारी को लेकर आदित्य घर लौट रहा था. रास्ते में पड़ोस की एक बच्ची को भी बाइक पर बैठा लिया. कुछ ही दूर आगे जाने पर बाइक लेकर खड़े युवक ने कोमल को गोली मार दी़ डीएसपी-2 मनोज कुमार सिंह को घटनास्थल पर जांच के दौरान कोमल के साथ आ रहे भाई आदित्य कुमार ने बताया कि तिरहुत नहर पर गंगापुर तरौरा नहर पुल के बीच गांव की तरफ जाने वाले रास्ते में जैसे ही घुमा कि वहां पहले से बाइक लेकर खड़े युवक ने कोमल पर गोली चला दी. दोनों गोली उसकी कमर में लगी, जिसके बाद बाइक सहित हम गिर गये. गोली मारने के बाद उक्त युवक आराम से धीरनपट्टी नहर पुल की तरफ भाग गया. मामले की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. परिजन घायल कोमल को बाइक से लेकर शहर स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं घटना के काफी देर बाद तक पुलिस घटना से इनकार करती रही. बाद में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता, अवर निरीक्षक जय किशोर सिंह, अश्विनी कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की, जहां से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. मौके से दो जोड़ी चप्पल और चश्मा मिला है. पूछताछ के बाद डीएसपी-2 घटनास्थल के निकट स्थित नहर निर्माण कार्य में लगी एजेंसी आरएमसी के प्लांट पर जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला. बाद में बताया कि घटनास्थल से दो खोखे बरामद किये गये हैं. घटना की विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है. जल्द बदमाश पकड़ा जायेगा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है