मनियारी में पानी से भरी बाल्टी में डूबने से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत

मनियारी में पानी से भरी बाल्टी में डूबने से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत

By PRASHANT KUMAR | April 24, 2025 9:48 PM

प्रतिनिधि, मनियारी थाना क्षेत्र की हरपुर बलड़ा गांव में गुरुवार की दोपहर एक डेढ़ वर्षीय मासूम की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गयी. परिजन बच्चे को चिकित्सक के यहां ले गये. वहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक डेढ़ वर्षीय आदर्श कुमार स्थानीय निवासी पंकज महतो का पुत्र था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर घर में मासूम की मां अपने बच्चे के साथ सोई थी. इस दौरान अचानक बच्चा उठकर खेलते हुए घर के आंगन में चला गया. वहां पर चापाकल के पास बाल्टी में पानी भरा हुआ था. बताया जाता है कि खेलते हुए बच्चा बाल्टी के पास पहुंचा और अचानक वह बाल्टी में गिर गया. थोड़ी देर बाद परिजनों की नजर बाल्टी में गिरे बच्चे पर पड़ी. यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनाें ने बच्चे को बाल्टी से बाहर निकाला और आनन-फानन में उसे लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे. वहां डाॅक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घटना ने एक बार फिर घरों में छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है. यह हम सभी के लिए एक सबक है कि छोटे बच्चों के आसपास पानी से भरी बाल्टियां या अन्य खतरनाक वस्तुएं न रखें. ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी अनहोनी से बचा जा सके. यह घटना न केवल मृतक के परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए एक अपूरणीय क्षति है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है