Muzaffarpur : बाउंसरों के साथ घर में घुसकर महिला को पीटा

Muzaffarpur : बाउंसरों के साथ घर में घुसकर महिला को पीटा

By ABHAY KUMAR | September 20, 2025 1:08 AM

प्रतिनिधि, पारू देवरिया थाना के बनिया टोले में शुक्रवार को दिनदहाड़े बाउंसरों के साथ घर में घुसकर मारपीट की और 20 हजार नगदी व चेन लूट ली़ घटना को लेकर गृहस्वामी देवानंद चौधरी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को बताया है कि सुबह करीब 10 बजे विशाल कुमार और विनोद चौधरी ने कार से बाउंसरों के साथ आकर मेरे घर में घुस गये. उस समय मैं घर पर नहीं था. सभी ने मेरे घर में रखे सामान को उठा कर फेंक दिया और नगदी व पत्नी ममता देवी के गले से चेन छीन ली. विरोध करने पर पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है